LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 5 और कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, अब 45 एक्टिव केस

LIVE Coronavirus Ranchi. रांची में अब तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि इसमें से कई अन्‍य बीमारियों से भी पीडि़त थे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 01:22 PM (IST)
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 5 और कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, अब 45 एक्टिव केस
LIVE Coronavirus Ranchi: रांची में 5 और कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ, अब 45 एक्टिव केस

रांची, जेएनएन। LIVE Coronavirus Ranchi News Updates रांची सहित पूरे राज्‍य में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। एक ओर कोरोना वायरस के नए मरीज कम मिल रहे हैं, दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज बड़ी तेजी से स्‍वस्‍थ हो रहे हैं। शुक्रवार को रांची में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने महामारी को मात देकर जीत हासिल की है।

अब रांची में कोरोना के 45 एक्टिव केस रह गए हैं। रांची में अब तक कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। हालांकि इसमें से कई अन्‍य बीमारियों से भी पीडि़त थे। अब तक रांची में कोरोना के 151 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। इससे पूर्व गुुरुवार को रांची में कोरोना के दो नए मरीज मिले थे और एक मरीज स्‍वस्‍थ हुआ था।

रांची के इन क्षेत्रों में  मिले हैं हाल में मरीज

थड़पखना, एचबी रोड, अंतु चौक मोरहबादी, सेक्टर टू धुर्वा, बरियातू, कांटा टोली, कर्बला चौक, कांके रोड पुलिस लाइन आदि।

डोरंडा अस्पताल में भी लगेगी कोविड जांच मशीन

उपायुक्त राय महिमापत रे को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बताया गया कि कोविड जांच और ज्यादा हो, इसके लिए अलग से जांच मशीन डोरंडा अस्पताल में लगाई जाएगी। साथ ही इसके लिए मानव संसाधन की कमी को भी पूरा किया जाएगा। सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड के नए मरीज जिस क्षेत्र में मिल रहे हैं, वहां की स्‍क्रीनिंग यथाशीघ्र प्रारंभ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी