फोर एस बड़ाम ने खिताब पर जमाया कब्जा

फोर एस बड़ाम की टीम ने सिमलिया ग्राउंड में हुई फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल जीत लिया है। प्रतियोगिता में 71 हजार का ईनाम रखा गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 07:23 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 07:23 AM (IST)
फोर एस बड़ाम ने खिताब पर जमाया कब्जा
फोर एस बड़ाम ने खिताब पर जमाया कब्जा

जासं, रांची : फोर एस बड़ाम की टीम ने 71 हजार ईनामी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। सिमलिया ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में फोर एस बड़ाम ने हुलहुंडू एफसी को टाईब्रेकर में 4-0 से पराजित किया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। बड़ाम की ओर से छोटू लिंडा, विकास, राजू और मनीष ने गोल दागा। वहीं, हुलहुंडू की तरफ से सुकरा हेंरेंज और संजय ने गोल दागे। दो गोल का बचाव करने वाले बड़ाम के गोलकीपर सोनू खेस को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड मिला। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकात सहाय, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष कमरुल हक, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, ओम प्रकाश तिवारी, शोभा, ओम प्रकाश ठाकुर ने पुस्कार वितरण किया। विजेता टीम को 71 व उपविजेता टीम को 41 हजार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजन कमेटी के मुकेश भगत (मुखिया), वसीम मंसूरी, फिरोज, अलिजान सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे। झारखंड ताइक्वांडो टीम जम्मू रवाना

जासं, रांची : ताइक्वाडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जम्मू के एमएस स्टेडियम में दो अक्तूबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय ओपेन ताइक्वाडो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम रविवार को रवाना हो गई। टीम में कुमार रिषिराज, प्रियाक कुमार, रोशन कुमार चौहान, कृष्णा तिर्की, अंकित, यशाक, प्रियाशु प्रिया, सिंपल कुमारी, वर्षा, रोशनी और सूरज कुमार शामिल हैं. टीम के कोच सैयद फारूक इकबाल व मैनेजर अविनाश कुमार हैं । झारखंड फ्लोरबॉल टीम दिल्ली रवाना

रांची : दिल्ली में एक अक्तूबर से होने वाले राष्ट्रीय फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम रविवार को रवाना हो गई। टीम में अमर कुमार, विशाल कुमार, सौरभ भगत, अर्जुन तिर्की, हेमंत भगत, अनिकेत तिर्की, अमर बाड़ा, सौरभ गाड़ी, राघव देव, अंजन लाल शामिल हैं. टीम के कोच विवेक दूबे हैं।

------

कराटेकारों को मिले ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र (30 आरसीएच एसपीओ सात)

जागरण संवाददाता, रांची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन के तत्वावधान में अरविंदो सोसाइटी स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पिछले महीने ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन में उत्तीर्ण कराटेकारों को शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मानस सिन्हा द्वारा 37 कराटेकारों को प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें 30 ब्लैक बेल्ट प्रथम डान कराटेकार है. इस मौके पर सेंसी रंजीत मेहता, शशी पाडे, सुदीप शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे।

----------

मुकेश कंचन दिव्याग रत्न से सम्मानित

जागरण संवाददाता, रांची : राची के दिव्याग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कंचन जयपुर में दिव्याग रत्न से सम्मानित किया गया। रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन की ओर से पूरे देश से 51 दिव्यागजन खिलाड़ियों व समाजसेवी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

----------

chat bot
आपका साथी