Independence Day: झारखंड के 4 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री, 1 अफसर को विशिष्‍ट सेवा पदक

Jharkhand. सराहनीय कार्य के लिए 19 और गैलेंट्री अवार्ड के लिए चार पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है। इसके अलावा एक का चयन राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए किया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 02:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 10:26 PM (IST)
Independence Day: झारखंड के 4 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री, 1 अफसर को विशिष्‍ट सेवा पदक
Independence Day: झारखंड के 4 पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री, 1 अफसर को विशिष्‍ट सेवा पदक
रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य के 24 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें वीरता के लिए चार, विशिष्ट सेवा के लिए एक और सराहनीय सेवा के लिए 19 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी शामिल हैं। वीरता के लिए जिन चार पुलिस पदाधिकारी-कर्मी का चयन हुआ है, उनमें चौकीदार छोटेलाल पासवान को मरणोपरांत दिया जा रहा है।
राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक के लिए लोहरदगा के डीएसपी परमेश्वर प्रसाद का नाम भी शामिल है। एक दिन पूर्व ही डीएसपी परमेश्वर प्रसाद को गृह मंत्री का 'यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिेगशन का अवार्ड' भी मिला था। इस तरह उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर दो मेडल के रूप में दोहरी खुशी मिली है।

ज्योति प्रकाश और रमाकांत प्रसाद
जिन्हें राष्ट्रपति पदक मिला
राष्ट्रपति वीरता पदक
रमाकांत प्रसाद (इंस्पेक्टर), ज्योति प्रकाश (सब इंस्पेक्टर), जफर इमाम खान (हवलदार) व स्व. छोटे लाल पासवान (चौकीदार)।
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक
नंद किशोर सिंह (इंस्पेक्टर, धनबाद)।

गैलेंट्री अवार्ड से सम्‍मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मी।

सराहनीय कार्य के लिए चयनित पुलिसकर्मी।
राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक
परमेश्वर प्रसाद (डीएसपी मुख्यालय, लोहरदगा), रणबीर प्रसाद सिंह (सिविल जमादार, गुमला), अरुण कुमार भगत (स्टेनो, सब इंस्पेक्टर, लोहरदगा), शंकर नाथ (जमादार, सीआइडी), श्यामल कुमार मंडल (जमादार, बोकारो), रतन लाल लायक (जमादार, बोकारो), चितरंजन प्रसाद सिन्हा (जमादार, रांची), विजय कुमार रंजन (जमादार, कोडरमा), मोहम्मद जमाल अहमद (जमादार, गोड्डा), जेरोम बाख्ला (हवलदार, जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट), प्रेम कुमार (हवलदार, जैप-10, होटवार), दिनेश प्रसाद (हवलदार, जैप-10, होटवार), इफ्तेखार खान (हवलदार, जैप-10, होटवार), निरंजन भगत (हवलदार, पलामू), रामेश्वर सिंह यादव (हवलदार, खूंटी), इरकन कुजूर (हवलदार, खूंटी), पुष्पा टोप्पो (हवलदार, खूंटी), सुनील कुमार (हवलदार, चतरा) व मोहम्मद अमजद खान (सिपाही, पलामू)।
chat bot
आपका साथी