हातमा में मंडा पूजा एक से

रांची : हातमा मंडा पूजा समिति ने बैठक कर निर्णय लिया कि एक जून से मंडा पूजा शुरू होगी। एक जून को डाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:30 AM (IST)
हातमा में मंडा पूजा एक से
हातमा में मंडा पूजा एक से

रांची : हातमा मंडा पूजा समिति ने बैठक कर निर्णय लिया कि एक जून से मंडा पूजा शुरू होगी। एक जून को डागर, पांच जून को पाट निकालना और दस को फूलखुंदी एवं जागरण होगा। 11 जून को झूलन समारोह होगा। इस मौके पर एक जून से 11 जून तक हातमा मौजा में मांस-मछली की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। कोई भी मांस का सेवन नहीं करेगा। जागरण और झूलन के दिन एक सौ कार्यकर्ता विधि व्यवस्था संभालेंगे। इसका नेतृत्व सुकर मुंडा करेंगे। बैठक में संरक्षक जगलाल पाहन, हेम लाल कुमार, प्रो. गंगा कुमार, राजेंद्र नायक, बंगाल मुंडा, भोला मुंडा, निरंजन पासवान, सुमित, निर्मल पाहन, विनीता कुजूर, सुकरा मुंडा, श्याम टोप्पो, बलबीर मुंडा, विनोद टोप्पो, रोहित मिर्धा, कलावती देवी, मीना देवी और चंदन पाहन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी