संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्कृत जरूरी

रांची : संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री दीपचंद ने कहा कि संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्कृत जरूरी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 07:04 PM (IST)
संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्कृत जरूरी
संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्कृत जरूरी

रांची : संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री दीपचंद ने कहा कि संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्कृत जरूरी है। हमें अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए संस्कृत का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। अपनी संस्कृति और संस्कार के साथ आगे बढ़ें, तो अच्छा होगा। वह मंगलवार को रांची विवि के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग में चल रहे 10 दिवसीय शिविर के समापन के मौके पर बोल रहे थे। संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन संस्कृत भारती की ओर से किया गया था। शिविर में प्रशिक्षक के तौर पर सरला-बिरला स्कूल जमशेदपुर के शिक्षक रमेश कुमार थे।

विद्यार्थी संस्कृत में करें बातचीत

समापन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ.मीना शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महाविद्यालय का माहौल गुरुकुल जैसा प्रतीत होता है। चंद्रमाधव सिंह ने कहा कि संस्कृत के विद्यार्थी संस्कृत में ही बातचीत करने का प्रयास करें। मौके पर राहुल, गोपाल कृष्ण दुबे, राजदेव, अमिताभ ने संस्कृत पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। मंच संचालन राहुल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सरोजीत कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी