खेल उत्सव की तिथि में परिवर्तन की मांग

रांची : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह परियोजना निदेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 05:56 PM (IST)
खेल उत्सव की तिथि में परिवर्तन की मांग
खेल उत्सव की तिथि में परिवर्तन की मांग

रांची : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह परियोजना निदेशक को पत्र लिख कर खेल उत्सव की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की है। संघ के महासचिव रवींद्र व यशवंत विजय ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय खेल उत्सव की तिथि 27 व 28 मार्च निर्धारित की गई है। लेकिन इस समय जैक की ओर से नौवीं की परीक्षा होनेवाली है। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी होगी। साथ ही इसका असर परीक्षा परिणाम पर भी पड़ेगा। इसलिए छात्र हित में इसकी तिथि बढ़ाकर अप्रैल माह में हो।

chat bot
आपका साथी