विवाह परिचय सम्मेलन में आयोजक हुए सम्मानित

रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में रविवार को अशोक नगर स्थित चिंतन भवन में सुरेश कुमा

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 01:49 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 01:49 AM (IST)
विवाह परिचय सम्मेलन में आयोजक हुए सम्मानित

रांची : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में रविवार को अशोक नगर स्थित चिंतन भवन में सुरेश कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, दीपक प्रकाश, विनय कुमार सिन्हा, दीपू, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, सत्येंद्र कुमार मल्लिक और अभय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से परिचय सम्मेलन और चित्रगुप्त पूजा समितियों के आयोजकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

485 उम्मीदवारों का निबंधन

परिचय सम्मेलन में 485 विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों का निबंधन किया गया। मौके पर 12 जोड़ियों की शादी लगभग तय हुई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कायस्थ निर्माणकर्ता होता है। कन्यादान से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं होता। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने समाज के गरीब एवं असहाय बच्चों का विवाह कराने के प्रयास के लिए महासभा को धन्यवाद दिया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने इस मौके पर कहा कि गरीब परिवार के बच्चों के सामूहिक विवाह का पूरा खर्च का वहन कायस्थ महासभा करेगा। इस अवसर पर केदार नाथ लाल दास, राज कुमार श्रीवास्तव, सुजेश नारायण, अरुण कुमार वर्मा, हितेंद्र कुमार, सुजीत सिन्हा, संध्या देवी, बबीता श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिन्हा, राजीव वर्मा, राजेश प्रसाद, नीलम सहाय, दयाशंकर वर्मा, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, सीताराम प्रसाद, राधारमण निधि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी