Lockdown 5.0: लॉकडाउन की मारामारी में ठेके पर बहाल 14 कर्मियों का अनुबंध किया रद

हटाए गए अनुबंध कर्मियों में परियोजना पदाधिकारी फर्नींद्र गुप्ता के अलावा प्रतापपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक अभियंता कनीय अभियंता व रोजगार सेवक शामिल हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 04:41 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:30 AM (IST)
Lockdown 5.0: लॉकडाउन की मारामारी में ठेके पर बहाल 14 कर्मियों का अनुबंध किया रद
Lockdown 5.0: लॉकडाउन की मारामारी में ठेके पर बहाल 14 कर्मियों का अनुबंध किया रद

चतरा, जासं। चतरा के उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मनरेगा की योजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में 14 संविदाकर्मियों का अनुबंध को रद कर दिया है। रद किए गए अनुबंध कर्मियों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी फर्नींद्र गुप्ता के अलावा प्रतापपुर प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व रोजगार सेवक का नाम शामिल है।

यह कार्रवाई ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में की गई है। कार्रवाई को लेकर उपायुक्त ने मंगलवार को देर शाम आदेश जारी कर दिया। जिनका संविदा रद किया गया है, उसमें परियोजना पदाधिकारी के अलावा सहायक अभियंता रंजीत कुमार, प्रतापपुर के तत्कालीन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी घनश्याम कुजूर, राजेश्वर कुमार एवं वर्तमान कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता,कनीय अभियंता चंद्रशेखर मेहता, शिवशंकर, प्रियरंजन राहुल और रोजगार सेवक सुनील दास, मुसाफिर यादव, संतन दास एवं मनोज कुमार यादव आदि का नाम शामिल है।

chat bot
आपका साथी