फैक्ट्री में लेबर सप्लाई पर बात नहीं बनी तो मांगी थी रंगदारी

रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम स्थित पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूर सप्लाई के लिए फैक्ट्र

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 09:09 PM (IST)
फैक्ट्री में लेबर सप्लाई पर बात नहीं बनी तो मांगी थी रंगदारी

रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम स्थित पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूर सप्लाई के लिए फैक्ट्री के शिफ्ट इंचार्ज अजीत कुमार सिंह से बात नहीं बनी तो मिंटू मिश्रा ने रंगदारी के लिए महाप्रबंधक को कॉल कर दिया था। जेल जाने से पूर्व मिंटू मिश्रा ने बिस्कुट फैक्ट्री के जीएम से रंगदारी में अल्टो कार मांगने के पीछे की कहानी बयां की है।

गिरफ्तार मिंटू मिश्रा बिहार के बगहा जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया का निवासी है। उसके पास से रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिमकार्ड को बरामद कर लिया गया है।

30 अप्रैल को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम स्थित पारले जी बिस्कुट फैक्ट्री के महाप्रबंधक से सामूहिक शादी के नाम पर खुद को माओवादियों का रंथू उरांव बताते हुए मोबाइल पर एक अल्टो कार के दाम की मांग की गई थी। छानबीन में मिंटू की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी में एएसपी हटिया प्रशांत आनंद, तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय, जमादार सुकर टोप्पो व बालदेव सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी