कोकर का राजू है अंतरराज्यीय लुटेरों का रांची लिंक

रांची : अंतरराज्यीय लुटेरों को रांची में संरक्षण देने से लेकर माल खपाने तक में रांची के सदर थाना क्ष

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST)
कोकर का राजू है अंतरराज्यीय लुटेरों का रांची लिंक

रांची : अंतरराज्यीय लुटेरों को रांची में संरक्षण देने से लेकर माल खपाने तक में रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर के राजू भगत का नाम सामने आया है। उसने लूटे हुए माल को रखने के लिए कमड़े में गोदाम दिलवाने के अलावा लुटेरों को व्यावसायिक इलाका अपर बाजार के महावीर चौक स्थित गंगा लॉज में किराए पर कमरा भी दिलवाया।

रांची में गिरफ्तार तीनों आरोपी मृत्युंजय कुमार पंकज, सरोज सिंह व संतोष कुमार इसी गंगा लॉज में रहकर व्यवसायियों से संपर्क में थे। लुटेरों ने ट्रक पर लदे हार्डवेयर व परचून के सामान को कमड़े स्थित गोदाम में रखा था। उसके बाद इनलोगों ने रांची में चर्च रोड, अपर बाजार, कोकर व न्यू मार्केट के व्यवसायियों से माल खपाने के मुद्दे पर संपर्क साधा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई और तीनों पकड़े गए।

सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि राजू भगत कोकर में रहता है, जो स्कूल के लिए पहचान पत्र बनाने आदि का काम करता है। वह चाऊमिन का भी व्यवसायी है और मूल रूप से औरंगाबाद का है। इसी कारण लुटेरों से उसकी भी अच्छी पहचान हो गई थी।

------------

शंकर की थी ट्रक के चालक से जान-पहचान

सुखदेवनगर में गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि गया के बाराचट्टी में गिरफ्तार अपराधी शंकर दास से ट्रक के चालक योगेश्वर यादव उर्फ नटवर लाल से पहले से जान पहचान थी। बताया कि लूट की पूरी योजना शंकर ने ही तैयार की थी और अपने साथियों से सहयोग करने को कहा था। जैसे ही ट्रक बाराचट्टी क्षेत्र में पहुंचा आरोपियों ने उसे रोका। इसके बाद पेय पदार्थ में जहर मिला ट्रक चालक को पिला दिया था। घटना को दुर्घटना का रंग देने के लिए उसे ट्रक से कुचल दिया गया था। हालांकि, बाराचट्टी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

----------

chat bot
आपका साथी