आदिवासी एवं अनुसूचित जातियों का सम्मेलन कल से

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 10:19 PM (IST)
आदिवासी एवं अनुसूचित जातियों का सम्मेलन कल से

रांची : विकास भारती विशुनपुर की ओर से गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड में स्थित मुख्यालय में आदिवासी एवं अनुसूचित जाति के लोगों का दो दिवसीय सम्मेलन 30 व 31 अगस्त को होगा। मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री थावरचंद गहलोत तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत होंगे। विकास भारती के मीडिया प्रभारी सुजीत गोस्वामी ने कहा कि मंत्री शाम 5:30 बजे विशुनपुर पहुंचेंगे। वहां अनुसूचित जनजाति समुदाय की समस्याओं पर चर्चा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 31 अगस्त को विकास भारती के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण एवं परिदर्शन करेंगे। वहीं अनुसूचित जाति के कारीगरों के साथ सीधा संवाद करेंगे। 12 से 1:30 बजे तक बिरसा बाग में कंपोजिट कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार द्वारा गुमला जिला के सुदूर ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निश्शक्त पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों के बीच कृत्रिम अंगों का वितरण करेंगे।

chat bot
आपका साथी