एचइसी वर्कशॉप के गिर रहे करकट

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 12:59 AM (IST)
एचइसी वर्कशॉप के गिर रहे करकट

रांची : एचइसी वर्कशॉप के ऊपर लगे करकट जर्जर होकर गिरने लगे हैं। कर्मचारी जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं। एफएफपी प्लांट के वर्कशॉप में बुधवार को करकट गिर गया था। संयोग से कोई क्षति नहीं हुई। गुरुवार से उसकी मरम्मत कराई जा रही है। प्लांट के वर्कशॉप में सालों से मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। तमाम करकट सड़ गए हैं। सड़ा हुआ करकट जैसे-जैसे गिरता है वैसे-वैसे प्रबंधन उसकी मरम्मत कराता है।

-----------

एचइसी के 23 कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त

रांची : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचइसी) के 23 कर्मचारी व अधिकारी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि एचइसी श्रमशक्ति की समस्या से जूझ रहा है। और प्रतिमाह कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। एचइसी में बहाली नहीं हुई तो 2015 तक आधे से अधिक कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

---------

एचइसी के दो और अधिकारियों पर गिरेगी गाज

रांची : एचइसी के दो और अधिकारियों पर मंत्रालय की गाज गिरेगी। दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट नकारात्मक रही तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई तय है। इनके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

----------------

chat bot
आपका साथी