बजाज के टोल फ्री नंबर पर किया कॉल और खाते से निकल गए एक लाख 30 हजार

Cyber Crime. इंजीनियर पिंटू कुमार रांची के दीपा टोली मिलिट्री स्टेशन में पोस्टेड हैं। साइबर फ्रॉड ने पीडि़त को एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:31 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 12:08 PM (IST)
बजाज के टोल फ्री नंबर पर किया कॉल और खाते से निकल गए एक लाख 30 हजार
बजाज के टोल फ्री नंबर पर किया कॉल और खाते से निकल गए एक लाख 30 हजार

रांची, जासं। Cyber Crime from AnyDesk App एनी डेस्क एप के जरिए खाते से रुपये उड़ाने का सिलसिला जारी है। एनी डेस्क एप डाउनलोड करवा दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन में पोस्टेड इंजीनियर पिंटू कुमार के खाते से 1.30 लाख रुपये उड़ा लिए गए। इसे लेकर पिंटू कुमार ने खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 24 जून की सुबह उनके खाते से बजाज फाइनांस की ओर से 117 रुपये काट लिया गया था।

इसके बाद गूगल में सर्च कर बजाज का टोल फ्री नंबर निकाला और उस पर कॉल किया। कॉल करने पर साइबर फ्रॉड से उनका संपर्क हो गया। संपर्क करने वाला ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। यूपीआइ पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करवाया। इसके बाद अलग-अलग किस्त में कुल 1.30 लाख रुपये खाते से कट गए।

एनी डेस्क से ऐसे होती है ठगी

एनी डेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड करते ही संबंधित मोबाइल या कंप्यूटर साइबर अपराधियों के कंट्रोल में हो जाता है। इसके बाद साइबर अपराधी ई-वॉलेट, यूपीआइ एप सहित अन्य बैंक खातों से जुड़े सभी एप को आसानी से ऑपरेट कर रुपये उड़ा लेते हैं। इस एप को साइबर अपराधी मदद के नाम पर डाउनलोड करवाते हैं, इसके बाद पूरी मोबाइल पर कब्जा जमा लेते हैं। इसके लिए साइबर अपराधी तब लोगों को कॉल करते हैं, जब कोई बैंक से मदद के लिए गूगल पर टोल-फ्री नंबर ढूंढकर कॉल करते हैं। कॉल करने पर मदद के नाम पर झांसे में लेते हैं।

chat bot
आपका साथी