रामगढ़ की आधारभूत संरचनाओं को सु²ढ़ करना ही मेरी प्राथमिकता : ममता

संवाद सहयोगी रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की आधारभूत स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 08:04 PM (IST)
रामगढ़ की आधारभूत संरचनाओं को सु²ढ़ करना ही मेरी प्राथमिकता : ममता
रामगढ़ की आधारभूत संरचनाओं को सु²ढ़ करना ही मेरी प्राथमिकता : ममता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने कहा है कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं को सु²ढ़ करना मेरी पहली प्राथमिकता है। विधानसभा में विकास की रेखा को खिचते हुए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। कहा कि कई महत्वपूर्ण सड़कों का सु²ढ़ीकरण कार्य बहुत जल्द किया जाएगा। कुछ सड़कों की टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है तथा कुछ टेंडर की प्रक्रिया में है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जो सड़कों का सु²ढ़ीकरण होने वाला है। उनमें सोसोकला से पतरातु 4.1 किलो मीटर, मगनपुर से रोला 3.3 किलो मीटर, सुतरी से लेवाटांड 1.525 किलो मीटर, नवाजारा से रायपुरा 3.750 किलो मीटर, बरलौंग से जरियो भाया ढुठुवा 4.755 किलो मीटर, पोटमदगा से भालू 2.750 किलो मीटर, जनता उच्च विद्यालय होन्हे से मदगी 1.6 किलो मीटर, पेसराटांड से लोलो 2.4 किलो मीटर, बिरहोरडीह से डिमरा 1.050 किलो मीटर, सुथरपुर से नरसिंहडीह 2.950 किलो मीटर, जारा बस्ती से रालीबेरा 3.150 किलो मीटर, भुईयां सगातु से रकुवाजारा 2.50 किलो मीटर, जांगी से करमाजारा 1.5 किलो मीटर, बरियातु से बम्हनी 7.630 किलो मीटर, दुलमी बाजार टांड़ से सीआईडी चौक तक काम होगा। विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की आशा, आकांक्षा की कसौटी पर खरा उतरते हुए वह पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का प्रयास कर रही हूं। साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर और ²ढ़ संकल्पित हूं। बस जनता अपना स्नेह और आशीर्वाद यूं ही बनाए रखें। कहा कि विकास के कार्यों में काम व गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा। हर जनता का अधिकार है कि कही काम खराब हो रहा है तो तत्काल सूचना दे।

chat bot
आपका साथी