दोतल्ला पंचायत में लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिग

रीवर साईड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला में कोरोना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 09:36 PM (IST)
दोतल्ला पंचायत में लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिग
दोतल्ला पंचायत में लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिग

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : रीवर साईड भुरकुंडा स्थित बुधबाजार दोतल्ला में कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को ले पंचायतवासियों का शुक्रवार को थर्मल स्क्रीनिग की गई। मुखिया लव कुमार महतो ने बताया कि कोरोना से बचाव को ले पंचायत के सभी लोगों खास कर 40 वर्ष से ऊपर आयु के ग्रामीणों का मेरी उपस्थिति में निरंतर स्क्रीनिग करते हुए डोर-टू-डोर स्वास्थ्य जांच की जा रही है। साथ ही लोगो से मास्क का उपयोग करने, समाजिक दूरी बनाने, समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने, आयुर्वेदिक काढ़ा पीने, प्रतिदिन नियमित एक घण्टा योग- प्राणायाम करने की अपील की गई। इस कार्य में सहिया रंजू सिंह, मंजू देवी, तिलोत्तमा तिवारी, सेविका किरण सिंह, एलिजाबेथ डोडराय, प्रेमी सलोमी तिर्की, सत्यवंती देवी, आतोषि मुखर्जी, बबीता देवी, ममता कुमारी, वार्ड सदस्य सह चिकित्सा प्रभारी बिरसा उरांव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी