बेहतर कृषि-प्रशिक्षण के लिए किसानों की टीम रवाना

बोकारो के आस पास रहने वाले किसानों को कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में वृद्धि के लिए टाटा स्टील की सीएसआर ¨वग टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति (टीएसआरडीएस), वेस्ट बोकारो ने आस पास के गावों के 20 कृषकों को जमशेदपुर के ग्रीन कॉलेज कोलिबेरा में मृदा परीक्षण, एकीकृत खेती और दूसरी फसल लेने हेतु तीन दिन के आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है ताकि वे फसल की उच्च उत्पादकता के लिए नए अभ्यास और खेती की विधि सीख सकें। इस अवसर पर किसानों की टीम को सोमवार को टीएसआरडीएस कार्यालय से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के कैपिसिटी एनहंसमेंट प्रोजेक्ट के चीफ आनंद कुमार ने टीएसआरडीएस के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:32 PM (IST)
बेहतर कृषि-प्रशिक्षण के लिए किसानों की टीम रवाना
बेहतर कृषि-प्रशिक्षण के लिए किसानों की टीम रवाना

वेस्ट बोकारो (रामगढ़): वेस्ट बोकारो परिचालन क्षेत्र में किसानों के लिए दूसरी फसल की खेती से आय बढ़ाने के अच्छे अवसर है, लेकिन परंपरागत पद्धति से खेती करने के कारण किसान या तो एक फसल लेते हैं या दूसरी फसल के तौर पर सब्जी आदि उगाते हैं। इससे उनकी उत्पादकता बहुत कम रहती है। सोमवार को वेस्ट बोकारो के आस पास रहने वाले किसानों को कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में वृद्धि के लिए टाटा स्टील की सीएसआर ¨वग टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति (टीएसआरडीएस), वेस्ट बोकारो ने आस पास के गावों के 20 कृषकों को जमशेदपुर के ग्रीन कॉलेज कोलिबेरा में मृदा परीक्षण, एकीकृत खेती और दूसरी फसल लेने हेतु तीन दिन के आवासीय प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है ताकि वे फसल की उच्च उत्पादकता के लिए नए अभ्यास और खेती की विधि सीख सकें।

इस अवसर पर किसानों की टीम को सोमवार को टीएसआरडीएस कार्यालय से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के कैपिसिटी एनहंसमेंट प्रोजेक्ट के चीफ आनंद कुमार ने टीएसआरडीएस के यूनिट हेड केशव रंजन के साथ झंडा दिखाकर रवाना किया। यह प्रशिक्षण किसानों के उत्थान के लिए टाटा स्टील सीएसआर और ग्रीन कॉलेज एक पहल है। इस अवसर पर टीएसआरडीएस के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी