मांडू में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

मांडू : मांडू व आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 09:00 PM (IST)
मांडू में धूमधाम से  मना शिक्षक दिवस
मांडू में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

मांडू : मांडू व आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में बच्चों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गो¨वदपुर मांडू में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चंद्रमणी देवी, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और मांडू चट्टी मुखिया फूलमती देवी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। बीडीओ कहा कि सरकारी विद्यालयों में कई प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं उजागर होती हैं। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के बताए मार्गों पर चलने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका ईली साबा टोपनो व संचालन शिक्षक डॉ. सुनील कुमार कश्यप ने किया। वहीं क्षेत्र के सपोर्ट विद्यालय, मणिपाल इंटरनेशनल स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय मांडू समेत सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

chat bot
आपका साथी