अभाविप रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष अमित व सचिव बनीं भारती

ह्यह्लह्वस्त्रद्गठ्ठह्लह्य द्भश्रद्बठ्ठ ड्डढ्ड1श्च द्बठ्ठ ह्मड्डद्वद्दड्डह्मद्ध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 08:01 PM (IST)
अभाविप रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष अमित व सचिव बनीं भारती
अभाविप रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष अमित व सचिव बनीं भारती

रामगढ़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक  बुधवार को रामगढ़ महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में महाविद्यालय के कॉलेज इकाई का सर्वसम्मति से गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष अमित कुमार महतो व सचिव भारती कुमारी का चयन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि जिला संयोजक गौतम कुमार महतो एवं नगर मंत्री अंशु पांडे और रामगढ़ महाविद्यालय की छात्रा भारती कुमारी के नेतृत्व में कॉलेज इकाई का गठन किया गया। इधर जिला संयोजक गौतम कुमार महतो ने रामगढ़ महाविद्यालय ईकाय की घोषणा की। जिसमें कॉलेज उपाध्यक्ष मुचेन्न कुमार ठाकुर, कॉलेज सह उपाध्यक्ष धन कुमार, कॉलेज सह मंत्री आरती कुमारी, कॉलेज सह सचिव रोशन कुमार, कॉलेज सह मंत्री पंकज कुमार, एसएफडी प्रमुख जय श्री कुमारी, एसएफडी शाह प्रमुख पूनम कुमारी, कॉलेज छात्रा प्रमुख बबीता कुमारी ,सह छात्रा प्रमुख काजल कुमारी, कॉलेज कोषाध्यक्ष सरिता कुमारी, कॉलेज जनजाति प्रमुख प्रकाश मुंडा का चयन किया गया। वहीं कॉलेज कार्यसमिति सदस्य शिवानी कुमारी, सावित्री कुमारी, रीना कुमारी, बिनीता कुमारी, सुशांति कुमारी, सुशांत, विशाल कुमार,दिवाकर कुमार, कपिल कुमार, रोहित कुमार का चयन कर रामगढ़ महाविद्यालय कमेटी में विभिन्न दायित्व दिया। सभी चयनित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। नगर मंत्री अंशु पांडे ने कहां की विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रभक्त छात्र संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य ज्ञान शील एकता के मूल मंत्र को लेकर कॉलेज केंपस में प्रवेश परीक्षा और परिणाम को सुधारना है। बैठक की अध्यक्षता गौतम कुमार व संचालन नगर सह मंत्री सिद्धार्थ पांडे ने किया। बैठक में रामगढ नगर के कोषाध्यक्ष धरम कुमार, नगर सह मंत्री राहुल रजक, नगर के जनजाति प्रमुख महेंद्र बेदिया, वैभव कुमार, उमेश कुमार, प्रकाश कुमार, रोशन कुमार, जीतू कुमार, उमाशंकर कुमार, विजय कुमार, राजकुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी