बेटियों के विवाह के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ

संवाद सहयोगी रामगढ़ ज्ञान महिला समिति के पहल पर जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं दह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 07:35 PM (IST)
बेटियों के विवाह के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ
बेटियों के विवाह के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाया हाथ

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : ज्ञान महिला समिति के पहल पर जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं दहेज प्रथा खत्म करों कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें समाजसेवियों ने बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद करते हुए हाथ बढ़ाया। मुख्य रूप से गुरु नानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंद्रपाल सिंह सैनी, रोटरी दामोदर वैली के अमित साहू, समाजसेवी भारती कुशवाहा, बबलू कुशवाहा व वर्णवाल समाज के पंकज वर्णवाल शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर बेटियों की शादी के लिए सहयोग प्रदान किया। गुरु नानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंद्रपाल सिंह सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा खत्म करों कार्यक्रम के तहत बिटिया की शादी के लिए सहयोग देना बहुत ही सराहनीय कदम है। इंद्रपाल ने एक बेटी को मामा बनकर खाद सामग्री एवं दुल्हन साड़ी के लिए नकद राशि दी। कहा आगे भी आजीवन बिटिया की शादी के लिए मामा बनकर साथ खड़ा रहेंगे। रोटरी दामोदर वाली के अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि बेटियां समाज की होती है। इसलिए सभी समाज जिले के समाजसेवी आकर बिटियों की शादी में मदद करें। समाजसेवी भारती कुशवाहा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा खत्म करो महिलाओं को सम्मान करो तभी देश आगे बढ़ेगा। बेटियों को शिक्षित करें। वे परिवार को संभाल लेंगी। मौके पर साथ ही 20 परिवार के लिए ठंड से बचाव के लिए कपड़ा संस्था को दी गई। संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि आठ नवंबर को रजरप्पा मंदिर में बेटी की शादी संपन्न होगी। मौके पर भानु देवी, पिकी देवी, चंपा सिंह, रेणु शर्मा आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी