रजरप्पा में क्वार्टर के सामने से स्कूटी चोरी, मामला दर्ज

रजरप्पा कोयलांचल में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। लॉकडाउन ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 05:56 PM (IST)
रजरप्पा में क्वार्टर के सामने से स्कूटी चोरी, मामला दर्ज
रजरप्पा में क्वार्टर के सामने से स्कूटी चोरी, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, रजरप्पा : रजरप्पा कोयलांचल में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। लॉकडाउन में जहां एक और लोगों का जनजीवन ठहरा हुआ है। वही चोर उचक्के इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। रविवार को भी चोरी का एक मामला रजरप्पा थाना में आया है। दरअसल अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविद्र प्रसाद वर्मा के बड़े भाई नरेश प्रसाद की काले रंग की स्कूटी बीते रात अज्ञात चोरों ने पार कर दी। इस संबंध में बीटीएस के क्वार्टर 9/107 मे रहने वाले मजदूर नेता के बड़े भाई ने रजरप्पा थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि शनिवार की रात अपने क्वार्टर की चारदीवारी में अपनी स्कूटी (जेएच-02एबी-0788) को खड़ी कर अंदर सोने चले गए थे। सुबह उठा तो देखा कि अपनी जगह पर स्कूटी खड़ी नहीं थीं, आसपास के लोगों से पूछे जाने पर भी स्कूटी का पता नहीं चल पाया। इस दौरान उन्होंने थाने में आवेदन देकर स्कूटी की खोजबीन करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी