केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ आगाज

केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद समारोह का हुआ आगाज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:24 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ आगाज
केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ आगाज

केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ आगाज

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ कैंट में तीन दिवसीय यानी की 19 अगस्त 2022 तक चलने वाले तीन दिवसीय संभागीय खेलकूद एथलेटिक्स का आगाज बुधवार से हो गया है। मौके पर केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग के लगभग 26 विद्यालयों के कुल 238 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में शामिल हुए है। सारी प्रतिस्पर्धा तीन वर्गों में आयोजित हो रही है। अंडर-14 बालक-बालिका, अंडर-17 बालक-बालिका तथा अंडर-19 बालक-बालिका। इस एथलेटिक्स कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की घोषणा प्राचार्य डा अमिता ज्योत्सना बाड़ा के स्वागत भाषण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति केवि रामगढ़ कैंट के कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडे थे। जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ स्पोर्ट्स मशाल जला कर तथा स्पोर्ट्स ध्वज लहरा कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा जीवन जीवन में अनुशासित रहते हुए आगे बढ़ने का मंत्र दिया। कार्यक्रम को रंगारंग रूप देने के लिए विद्यालय की छात्राओं ने समूह गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के खेलकूद शिक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने सभी केंद्रीय विद्यालय से आए प्रतिभागियों को कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के नियमों को विस्तृत रूप से बताया।

chat bot
आपका साथी