अमित बक्शी हत्याकांड में पुलिस की जांच तेज

अमीत बक्शी हत्या को लेकर पुलिस की जांच हूई तेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2022 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2022 09:26 PM (IST)
अमित बक्शी हत्याकांड में पुलिस की जांच तेज
अमित बक्शी हत्याकांड में पुलिस की जांच तेज

अमित बक्शी हत्याकांड में पुलिस की जांच तेज

फोटो अमित बक्शी का फाइल फोटो

-एसपी पीयूष पांडे पहुंचे भुरकुंडा, कई लोगों से हुई पूछताछ

- जांच के लिए दो लोगो का मोबाइल हुआ जब्त

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ): भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सेन्ट्रल सौंदा में सीएमपीडीआइ कर्मी अमित बक्शी की हत्या के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दिया है। हालांकि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस को मामले में कोई सुराग नहीं लगा। मामले में एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम में शामिल पतरातू एसडीपीओ नेतृत्व में पुलिस की कई टीम लगी हुई है। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इधर बुधबार को एसडीपीओ, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित बक्शी के घर पहुंचकर स्वजनों से पूछताछ की। इसी बीच हत्याकांड का पर्दाफाश कर आपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को एसपी पीयूष पांडे भुरकुंडा पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल समय सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेने के बाद एसआइटी को आगे का जांच का जारी रखने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अबतक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जबकि कई लोगो से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सेन्ट्रल सौंदा के ही रहनेवाला दो लोगों के मोबाइल को जब्त कर जांच कर रही है। ये दो लोग अमीत बक्शी के नजदीकी बताए जाते है। जबकि पुलिस अमित बक्शी के मोबाइल का सीडीआर निकालकर भी जांच की दिशा को आगे बढा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस गैंगवार जमीन, बालू, आपसी रंजीश आदि कई पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्ती बढा दी गई हैं । बताते चले कि सीएमपीडीआई कर्मी अमित बकशी की भक्ति जागरण से वापस लौटने अपराधियों ने सोमवार की देर रात करीब साढे बारह बजे अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

chat bot
आपका साथी