जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद

ramgarh news jharkhand news इचातु में एक जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात फसलो को किया बर्बाद ramgarh news jharkhand news इचातु में एक जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात फसलो को किया बर्बाद ramgarh news jharkhand news इचातु में एक जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पा

By Krishna SinghEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 08:48 PM (IST)
जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद
ramgarh news, jharkhand news इचातु में एक जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात फसलो को किया बर्बाद

जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद लीड----------- दुलमी प्रखंड के इतातू में हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण संवाद सूत्र, दुलमी (रामगढ़) : दुलमी प्रखंड के इचातु के डूमरडीहा में रविवार की रात्रि को एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कई किसानों के खेत में लगी मकई फसल को खाकर एवं रौंदकर नष्ट कर दिया। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस संबंध में गांव के निर्मल बेदिया ने सोमवार को बताया कि बीती रात्रि को एक विशालकाया वाला जंगली हाथी गांव पहुंचा और यहां करीब डेढ़ एकड़ में लगे मकई को खाकर एवं रौंदकर पूरी तरीके से नष्ट कर दिया। इसके अलावा गांव की कई अन्य किसानों के फसलों को भी जंगली हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। जंगली हाथी जाने के क्रम में एक कटहल के पेड़ में लगे फल को भी तोड़ कर खा गया। किसान निर्मल बेदिया ने बताया कि रात्रि लगभग 8 बजे एक हाथी कैचिंग हारने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और पटाखे आदि जलाए गए साथ ही काफी शोर भी मचाया। लेकिन इसका जंगली हाथी पर कोई असर नहीं हुआ। फसलों को पेट भर खाने के बाद हाथी जंगल की ओर पुनः चला गया। इससे ग्रामीणों में काफी दहशत है और वन विभाग से हाथी को भगाने की मांग की है। ज्ञात हो कि उक्त जंगली हाथी पिछले एक माह से क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लगातार उत्पात मचा रहा है। -----------------

chat bot
आपका साथी