लड़की होना गर्व की बात : माधवी मिश्रा

जागरण संवाददाता रामगढ़ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ जिले में विि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:25 PM (IST)
लड़की होना गर्व की बात :  माधवी मिश्रा
लड़की होना गर्व की बात : माधवी मिश्रा

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर सदर अस्पताल में उपायुक्त माधवी मिश्रा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार व डीपीआरओ डा. असीम कुमार ने नवजात बच्चियों की माताओं के बीच बेबी किट गर्म कंबल सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। इसके उपरांत उन्होंने हस्ताक्षर अभियान तथा पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लड़की होना अपने आप में एक गर्व की बात है और जिस प्रकार से लड़कियां समाज में अपना योगदान दे रही हैं वह इस बात को सरासर दर्शाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सभी से लड़कों एवं लड़कियों में भेदभाव नहीं करने, लड़कियों को भी समान अवसर एवं सही पोषण देने की अपील की।

वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से हुआ आनलाइन कार्यक्रम :

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि समाज में बेटियों का एक बहुत बड़ा योगदान है आज हर क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं लेकिन वर्तमान में भी हम यह देखते हैं कि समाज में लड़कों और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है सरकार इसे खत्म करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। अब समय आ गया है कि हम सभी बेटियों में बिना कोई फर्क किये उन्हें भी समान सुविधाएं एवं अवसर प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी