खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगी सीसीएल : जीएम

डीएवी उरीमारी में चल रहे रहे दो दिवसीय कलस्टर लेवल नेशनल स्पोटर्स क्रिकेट व खो-खो टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी उरीमारी चैम्पियन बना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:36 PM (IST)
खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगी सीसीएल : जीएम
खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देगी सीसीएल : जीएम

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : डीएवी उरीमारी में चल रहे रहे दो दिवसीय कलस्टर लेवल नेशनल स्पोटर्स क्रिकेट व खो-खो टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हुआ। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में डीएवी उरीमारी चैंपियन बना है। जबकि डीएवी रजरप्पा उप विजेता बना है। इसके अलावे खो-खो बालिक वर्ग में डीएवी रजरप्पा विजेता व डीएवी उरीमारी उप-उपविजेता, क्रिकेट के बालक वर्ग में डीएवी कोडरमा विजेता, डीएवी हजारीबाग उप विजेता, क्रिकेट के बालिका वर्ग में डीएवी हजारीबाग विजेता, डीएवी आरा उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज खेल में बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी अपना व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल हर संभव कदम उठाएगी। सफल खिलाड़ियों को बिरसा पीओ डीके रामा, उरीमारी पीओ पीसी राय, मजदूर संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, डीएवी के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर एसके सिंह, राजेश कैमी, डीएवी पतरातू के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी