प्रदर्शनी मुकाबले में गुमला व हजारीबाग की महिला टीम होगी आमने-सामने

रामगढ़ रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गई। इसको लेकर आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को दोपहर एक बजे से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता चौधरी करेंगी। प्रदर्शनी मुकाबला गुमला और हजारीबाग की महिला टीम के बीच खेला जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बरियातू स्पोर्टिंग क्लब बरियातू रांची और एफसी तमाड़ के बीच पुरुष वर्ग का मुकाबला होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 08:44 PM (IST)
प्रदर्शनी मुकाबले में गुमला व हजारीबाग की महिला टीम होगी आमने-सामने
प्रदर्शनी मुकाबले में गुमला व हजारीबाग की महिला टीम होगी आमने-सामने

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार से शुरू होगी। इसको लेकर आयोजन समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को दोपहर एक बजे से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता चौधरी करेंगी। प्रदर्शनी मुकाबला गुमला और हजारीबाग की महिला टीम के बीच खेला जाएगा। साथ ही टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बरियातू स्पोर्टिंग क्लब बरियातू रांची और एफसी तमाड़ के बीच पुरुष वर्ग का मुकाबला होगा। आयोजन को लेकर आयोजन समिति की ओर से व्यापक तैयारियां की गई हैं। पिछले वर्ष की तरह की टूर्नामेंट को यादगार बनाने की तैयारी की गई। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सह आजसू नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि टूर्नामेंट में पिछले वर्ष की तरह ही सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। देर शाम तक तैयारी समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मौके पर नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली के अलावा ओबीसी मोर्चा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीपक साव, उत्तम पासवान, कुलदीप वर्मा, संदीप शर्मा, उत्तम सोनी, जितेंद्र साव, रोहित सोनी, मनोज महतो, संदीप महतो आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी