मां दुर्गे के जयकारों से गूंजा कोयलांचल

संवाद सूत्र भुरकुंडा/लपंगा (रामगढ़) कोयलांचल भुरकुंडा भदानीनगर बासल सयाल-उरीमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:18 PM (IST)
मां दुर्गे के जयकारों से गूंजा कोयलांचल
मां दुर्गे के जयकारों से गूंजा कोयलांचल

संवाद सूत्र, भुरकुंडा/लपंगा (रामगढ़) : कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल, सयाल-उरीमारी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा-पंडालों में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को सरकारी गाइड लाइनों का पालन करते हुए सादगी पूर्वक मां महागौरी की पूजा हुई। इस दौरान विभिन्न पूजा-पंडाल, घरों व पूजा मंडप-मंदिरों में मां महागौरी की पुरोहित द्वारा पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और मां को भोग चढ़ाया गया। तत्पश्चात संधि बलि, पुष्पांजलि एवं संध्या में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान मां दुर्गा सहित मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक आदि आराध्य देवी-देवताओं के गगनभेदी उदघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से क्षेत्र की हरियाली-खुशहाली, अमन-चैन की कामना करते हुए कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी मन्नतें मांगी। क्षेत्र के भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर और बासल के भुरकुंडा थाना चैक स्थित रिक्रेशन क्लब, जवाहर नगर ज्योति क्लब, बौनर धौड़ा शीतला मंदिर, बिरसा चैक भुरकुंडा, रीवर साईड गांधी पार्क, शास्त्री पार्क, नेहरू पार्क, भदानीनगर ग्लास फैक्टरी, नागेश्वर मैदान, हॉस्पीटल कॉलोनी, बलकुदरा, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा के पूजा पंडालों में सादगी के साथ पूजा हुई। इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का पूरा पालन किया साथ ही मास्क भी लगाए हुए थे।

chat bot
आपका साथी