जोबो योग शिविर का आयोजन, निकली मतदाता जागरूकता रैली

संवाद सूत्र भुरकुंडा भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जोबो गांव में पांच दिवसीय निश्शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयोजनकर्ता बीरबल बेदिया और राधु राम बेदिया की देख-रेख में जिला योग प्रचारक धनराज सिंह द्वारा सुबह पांच बजे से सात बजे तक दर्जनों लोगों को योग से होने वाले लाभ के बावत जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:14 AM (IST)
जोबो योग शिविर का आयोजन, निकली मतदाता जागरूकता रैली
जोबो योग शिविर का आयोजन, निकली मतदाता जागरूकता रैली

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जोबो गांव में पांच दिवसीय निश्शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आयोजनकर्ता बीरबल बेदिया और राधु राम बेदिया की देख-रेख में जिला योग प्रचारक धनराज सिंह द्वारा सुबह पांच बजे से सात बजे तक दर्जनों लोगों को योग से होने वाले लाभ के बावत जानकारी दी गई। साथ कई कई योगों का योगाभ्यास भी कराया गया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि योग के जरिए कई रोगों से निजात पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग निरोग रहने का सबसे बेहतर साधन है। शिविर के बाद योग जागरूकता, नशा मुक्ति व मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान अभियान में शामिल विद्यार्थी देश का एक ही पहचान शत प्रतिशत हो मतदान, पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलों करें मतदान आदि के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते दिखें। जागरूकता अभियान में राजे बेदिया, रितेश बेदिया, छोटी, बिरेन्द्र बेदिया, दीपक बेदिया, राजेश बेदिया, अनित बेदिया, सुनील बेदिया, पवन करमाली, निर्जला, मुनिया, सोनम सहित कई विद्यार्थी व दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी