पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली कल

संवाद सहयोगी,रामगढ़ : जिला पुरानी पेंशन बहाल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि 16 फरवरी को उपयुक्त को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही कहा है कि यह ज्ञापन प्रधान मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से संप्रेषित किया जाएगा। बाद में बैठक कर निर्णय लिया गया कि जो सरकार 2004 अर्थात एक जनवरी 2004 के पहले पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों को प्राप्त होती थी। लेकिन नई पेंशन देकर आज पूरे देश के साथ लाखों कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। इसके लिए पूरे देश में एक जनाक्रोश कर्मचारियों में है, और हर जिले में डीसी के माध्यम से 16 तारीख को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:26 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली कल
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली कल

रामगढ़ : जिला पुरानी पेंशन बहाल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि 16 फरवरी को उपयुक्त को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही कहा है कि यह ज्ञापन प्रधान मंत्री, वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से संप्रेषित किया जाएगा। बाद में बैठक कर निर्णय लिया गया कि जो सरकार 2004 अर्थात एक जनवरी 2004 के पहले पुरानी पेंशन सभी कर्मचारियों को प्राप्त होती थी। लेकिन नई पेंशन देकर आज पूरे देश के साथ लाखों कर्मचारियों को ठगा जा रहा है। इसके लिए पूरे देश में एक जनाक्रोश कर्मचारियों में है, और हर जिले में डीसी के माध्यम से 16 तारीख को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है। सभी जिले में इसकी तैयारी पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। नई पेंशन दिखावा है नई पेंशन में बुढ़ापा का सहारा छीन गया है। बुढ़ापा सुरक्षित नहीं है, परिवार सुरक्षित नहीं है, सभी कर्मचारी बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि हमें पुराना पेंशन ही चाहिए पुराना पेंशन के अलावा और किसी भी हाल में हमें नई पेंशन देकर ठगने का काम नहीं किया जाए। इस दौरान डॉ. सुनील कुमार कश्यप, श्यामकिशोर महतो, जतरू महतो, कुंज बिहारी चौबे, लवकुश मेहता, अनुज खत्री, विनीता हिमांशु टोप्पो, महेश्वर महतो, सुमित कुमार, मेघनाथ महतो, रितेश भारती, सत्येंद्र कुमार रवि, अमित गिरी, विजय राम, बुद्ध मुंडा, विजय झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी