बीसीकेयू ने प्रबंधन के साथ की एजेंडा बैठक

गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रबंध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 08:30 PM (IST)
बीसीकेयू ने प्रबंधन के साथ की एजेंडा बैठक
बीसीकेयू ने प्रबंधन के साथ की एजेंडा बैठक

गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने प्रबंधन के साथ एजेंडा बैठक की। इसमें बीसीकेयू नेताओं ने कार्य स्थलों पर तीनों शिफ्ट में फोरमेन व सुरक्षा गार्ड, एकवा गार्ड, शौचालय व सफाई कर्मी देने, कॉलोनी में सड़क निर्माण, गारवेज की सफाई, स्ट्रीट लाइट लगाने, कॉलोनी में बिजली कटौती बंद करने, गिद्दी एक में नया स्कूल बस देने, तीन-तीन माह में कर्मचारियों को माइ¨नग शु, टोपी देने, खदान में रेस्ट सेंटर बनाने, एमटीके कार्यालय में स्टेशनरी की व्यवस्था करने, वर्क टू रूल लागू करने, भारत भ्रमण के पैसों का भुगतान अविलंब कराने, कार्यालय भवन का मरम्मत करने, प्रत्येक माह के एक तारीख को वेतन भुगतान करने, कर्मचारियों को टेबल ट्रांसफर करने, गिद्दी साइ¨डग को पुन: चालू करने, अस्पताल में तीनों शिफ्ट डाक्टर व पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने, पतरातू का पानी अविलंब पाइप लाइन से आपूर्ति कराने, विस्थापितों को बकाया मुआवजा, नौकरी देने समेत 37 सूत्री मांगों को बारी-बारी से रखी। वहीं प्रबंधन ने इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रबंधन की ओर से पीओ कृष्ण मुरारी, पर्सनल ऑफिसर विवेक कुमार, सिविल इंजीनियर वीके गुप्ता, विद्युत इंजीनियर आरएल दास, यूनियन से मिथिलेश ¨सह, धनेश्वर तुरी, गौत्तम बनर्जी, जावेद परवेज, नाथु राम, आशीष टोप्पो, बैजनाथ कोयरी, अजय ¨सह, संतोष दास, रवि मुंडा, तुसार कुमार, जय कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

---

chat bot
आपका साथी