हाई मास्क लाइट नहीं लगा है तो नहीं होगा भुगतान

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) हजारीबाग डीडीसी के आदेशानुसार डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मुखिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 07:09 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 07:09 PM (IST)
हाई मास्क लाइट नहीं लगा है तो नहीं होगा भुगतान
हाई मास्क लाइट नहीं लगा है तो नहीं होगा भुगतान

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग डीडीसी के आदेशानुसार डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मुखिया-पंचायत सचिव की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) भरत शर्मा, डीपीएम राज कुमार मंडल, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, जेई सुशील केशरी उपस्थित थे। मौके पर डीपीओरओ भरत शर्मा व बीपीएम राज कुमार मंडल ने कहा कि पंचायत का विकास कार्य करना है। परंतु सरकारी गाइड लाइन के अनुसार ही योजना को लेना है। शिकायतें मिल रही है कि पंचायतों में हाई मास्क लाइट व एलईडी लगाया जा रहा है। हाई मास्क लाइट व एलइडी लगाना प्रतिबंधित है। अगर जनता लाइट को आवश्यकता में रखती है तो इसे लगाने के लिए संबंधित अधिकारी व विभाग से आदेश लेकर ही लगाना है। उन्होंने कहा कि अगर गाइड लाइन के अनुसार हाई मास्क लाइट व एलइडी नहीं लगाई गई है तो अविलंब राशि का भुगतान रोक दें। उन्होंने मुखिया व पंचायत सचिव को राशि का उपयोग पंचायत के सभी विभागों के विकास में करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर का निर्देश के अनुसार हाइ मास्क लाइट व एलइडी के अभिलेखों की जांच की जानी है। इसको लेकर जिला में सभी मुखिया व पंचायत सचिव को 2018-19 से 2019-20 तक का प्लान प्लस की कॉपी, ग्राम सभा की कॉपी, कार्यकारिणी की कॉपी, योजना पंजी, केश बुक को लेकर निर्धारित तिथि को आना है। इसको लेकर तिथि भी निर्धारित किया। इसमें 10 नवंबर को होन्हेमोढ़ा व बनसगरा पंचायत, 11 नवंबर को हुआग व कनकी पंचायत, 12 नवंबर को डाड़ी व रबोध पंचायत, 13 नवंबर को रबोध व रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत, 16 नवंबर को मिश्राइनमोढ़ा व रेलीगढ़ा पूर्वी पंचायत, 17 नवंबर को गिद्दी क व टोंगी पंचायत, 18 नवंबर को गिद्दी ख व ग पंचायत के अभिलेखों का ऑडिट होगी। इस दौरान गिद्दी क मुखिया ने अपने पंचायत में हाई मास्क लाइट व एलइडी नहीं लगाने की बात कह जांच के लिए आना जरूरी पूछा, तो डीपीआरओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को आना जरूरी बताया। इस दौरान एक पंचायत सचिव ने पूर्व में आडिट जांच होने की बात उठाने पर डीपीआरओ ने डायरेक्टर के निर्देश के अनुसार आडिट करना है। अंत में मुखियाओं से जलमीनार का प्रतिवेदन व कोविड 19 में खर्च किए गए राशि की जानकारी देने की बात कही। मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार महतो, नरेश बेदिया, मेराज अंसारी, पच्चू भुइयां, सहदेव किस्कू, अरूण कुमार सिंह, प्रेमलता सिन्हा, पार्वती देवी, संध्या देवी, अनिता देवी, अंजली दास, सीतामुनी देवी, नीतू देवी, जीपीएस आशीष पंडा, राहुल राज, पंचायत सचिव अशोक नारायण तिवारी, रामभजन राम, राजेंद्र ठाकुर, गंगाधर प्रसाद, दशरथ प्रसाद, तालेश्वर राम, मनबोध महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी