रोजगार सेवकों ने दिया धरना

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू प्रखंड परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 09:28 PM (IST)
रोजगार सेवकों ने दिया धरना
रोजगार सेवकों ने दिया धरना

पतरातू (रामगढ़) : पतरातू प्रखंड परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रोजगार सेवकों ने धरना दिया। इसमें जिले के सभी प्रखंडों के रोजगार सेवक शामिल थे। धरना स्थल पर एक सभा का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संजय कुमार दास ने की। धरना स्थल पर महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य रुप से शामिल थे। इस मौके पर वक्ताओं ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर रोजगार सेवकों को स्थायी किया जाय, उच्च नयायालय के आदेश पर समान काम के लिए समान वेतन लागु करने, उप समाहर्ता के परीक्षा में कार्यानुभव के आधार पर बहाली करने, मृत मनरेगा कर्मी के आश्रितों को मुआवजा व अनुकम्पा पर नौकरी देने व बर्खास्त रोजगार सेवकों की पुनर्बहाली करने आदि मांगों को लेकर रोजगार सेवकों ने धरना दिया। इस मोके पर कुमार विवके, बालेश्वर महतो, जितेन्द्र महतो, रंजीत कुमार, प्रसादी महतो, एकरामुल हक, राजेन्द्र पासवान, बालेश्वर राम, दशरथ राम, भोला प्रसाद, विजय शर्मा, कलेन्द्र महतो, अशीष कुमार, उगेश्वर रविदास, शंकर महतो, दिलीप कुमार, महेन्द्र नैयर, आरीफ अंसारी, अफरोज अंसारी, विजय कुमार, ब्रजमोहन प्रसाद, अनिल कुमार महतो, संदीप कुमार दास सहित अन्य रोजगार सेवक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी