बारिश में सुरक्षा को ले लोगों को करें जागरूक: उपायुक्त

जागरण संवाददाता रामगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:24 PM (IST)
बारिश में सुरक्षा को ले लोगों को करें जागरूक: उपायुक्त
बारिश में सुरक्षा को ले लोगों को करें जागरूक: उपायुक्त

जागरण संवाददाता, रामगढ़: जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को सचेत किया है कि वे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करें। वे शनिवार को समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कोरोना के तहत हो रहे कार्यों तथा राजस्व संबंधित मामले को लेकर समीक्षा कर रही थीं।

उपायुक्त ने सभी बीडीओ व सीओ को उनके क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षा के ²ष्टिकोण से जागरूक करने का निर्देश दिया। पतरातू बीडीओ व सीओ को पतरातू डैम के मद्देनजर एवं चितरपुर बीडीओ व सीओ को विशेष रूप से नदियों के आसपास रह रहे लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध हुए कार्यों तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इंदिरा आवास योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को ग्रामसभा के माध्यम से लाभुकों का चयन करने एवं जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बारिश से लोगों को हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने एवं वैसे सभी लाभुकों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए लाभुकों को इंटरक्रॉपिग के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। केसीसी ऋण के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी बीडीओ को नियमित रूप से प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन करने एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर सभी किसानों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के भीड़भाड़ वाले स्थानों, प्रमुख चौक-चौराहों सहित अन्य क्षेत्रों में नियमित रूप से कैंप का आयोजन करने एवं प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, प्रभारी पदाधिकारी मनरेगा डीआरडीए, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी