होटलों से पकड़े गए युवक-युवती गए जेल

जागरण संवाददाता, रामगढ़: एसपी निधि द्वारा द्वारा गठित जिला पुलिस की विशेष टास्क फोर्स की टीम द्वारा शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए गए कुल 14 युवक-युवतियों को पुलिस ने रविवार को रामगढ़ जेल भेज दिया है। लोहार टोला स्थित होटल अशोका के मैनेजर सेवालाल ठाकुर को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 33/2019 के तहत राज होटल के मालिक अरुण कुमार ¨सह, होटल के पार्क के मालिक देवेंद्र अरोड़ा तथा होटल अशोका के मालिक अशोक छाबड़ा के अलावा तीनों होटलों के मैनेजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनपर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। इसके अलावा युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में होटलों में गिरफ्तार किए गए पेटरवार निवासी तापेश्वर महतो, विक्की कुमार, पोचरा निवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 08:46 PM (IST)
होटलों से पकड़े गए युवक-युवती गए जेल
होटलों से पकड़े गए युवक-युवती गए जेल

रामगढ़: एसपी निधि द्वारा द्वारा गठित जिला पुलिस की विशेष टास्क फोर्स की टीम द्वारा शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कुल 14 युवक-युवतियों को पुलिस ने रविवार को रामगढ़ जेल भेज दिया है। लोहार टोला स्थित होटल अशोका के मैनेजर सेवालाल ठाकुर को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 33/2019 के तहत राज होटल के मालिक अरुण कुमार ¨सह, होटल के पार्क के मालिक देवेंद्र अरोड़ा तथा होटल अशोका के मालिक अशोक छाबड़ा के अलावा तीनों होटलों के मैनेजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनपर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। इसके अलावा युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में होटलों में गिरफ्तार किए गए पेटरवार निवासी तापेश्वर महतो, विक्की कुमार, पोचरा निवासी सुकरा बेदिया, सोसोकलां निवासी सुबेदार कुमार महतो, जमीरा निवासी तस्लीम अंसारी, केबी गेट कुजू निवासी त्रिपुरारी कुमार मोदी व महुआटांड, बोकारो निवासी सेवालाल महतो को आरोपित किया गया है। सात युवितयों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो ने बताया कि होटल के संचालक होटल के कमरे में ठहरने के लिए अपने वाले युवक-युवतियों से सही पहचान पत्र नहीं लेते हैं।

chat bot
आपका साथी