प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक को पकड़ा

भुरकुंडा : विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल समर्थकों ने बुधवार को मेन रोड भुरकुंडा गुरूद्वारा के समी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 08:43 PM (IST)
प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक को पकड़ा
प्रतिबंधित मांस के संदेह में युवक को पकड़ा

भुरकुंडा : विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल समर्थकों ने बुधवार को मेन रोड भुरकुंडा गुरूद्वारा के समीप प्रतिबंधित मांस के संदेह में एक युवक को पकड़ लिया। हालांकि बाद में सुकर मांस होने के कारण युवक को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी बाइक में सुकर का मांस लेकर जा रहा था। इसी बीच शक के आधार पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले पर विहिप नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहे हैं। पकड़े गए व्यक्ति को थाना ले जाया गया लेकिन वहां कोई पदाधिकारी नहीं मिलें। इसके बाद क्षेत्र के सुकर व्यवसायी वहां पहुंचे और कहा कि यह सुकर का मांस है। इसके बाद युवक को छोड़ दिया गया। इधर मामले पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी संतोष ¨सह का कहना है कि ऐसी कोई मामला थाना नहीं पहुंचा था। हालांकि मुझे बाद में इस प्रकार की बात सुनने को मिली है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर इस प्रकार की कोई बात हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें कार्रवाई होगी। अगर गलती से मामले पर कुछ अनहोनी होती है तो संदेह के आधार पर पकड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी