बंद पड़ी क्वायरी में मवेशी की गिरने से मौत, क्षतिपूर्ति की मांग

संवाद सूत्र कुजू/नयामोड़ सीसीएल आरा की बंद पड़ी-2 नंबर क्वायरी खुली खदान में मंगलवार को एक मवेशी के गिरने से मौत हो गई। भुक्तभोगी मवेशी मालिक कलीमुद्दीन अंसारी ने महाप्रबंधक कुजू को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। कहा है कि चरने के दौरान पूर्वाह्न सात बजे करीब उनकी गाय के खदान में गिरने से मौत हो गई। इसकी कीमत 16 हजार रुपये है। उन्होंने कहा है कि इस बावत खान प्रबंधक को कहने पर उन्होंने हाथ खड़ेकर दिए। जबकि 5 माह पूर्व भी मेरे 2 मवेशी इस तरह की घटना के शिकार हो चुके हैं। उस वक्त पीओ व खान प्रबंधक से वार्ता करने पर द्वय अधिकारियों ने क्षतिपूर्ति राशि तो नहीं दी। लेकिन आश्वासन दिया था कि हमारे सुरक्षाकर्मी इस बात का ध्यान रखेंगे कि दोबारा घटना की पुनरावृति न हो। उक्त सभी मवेशियों की क्षतिपूर्ति राशि व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
बंद पड़ी क्वायरी में मवेशी की गिरने से मौत, क्षतिपूर्ति की मांग
बंद पड़ी क्वायरी में मवेशी की गिरने से मौत, क्षतिपूर्ति की मांग

संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़ : सीसीएल आरा की बंद पड़ी-2 नंबर क्वायरी खुली खदान में मंगलवार को एक मवेशी के गिरने से मौत हो गई। भुक्तभोगी मवेशी मालिक कलीमुद्दीन अंसारी ने महाप्रबंधक कुजू को आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। कहा है कि चरने के दौरान पूर्वाह्न सात बजे करीब उनकी गाय के खदान में गिरने से मौत हो गई। इसकी कीमत 16 हजार रुपये है। उन्होंने कहा है कि इस बावत खान प्रबंधक को कहने पर उन्होंने हाथ खड़ेकर दिए। जबकि 5 माह पूर्व भी मेरे 2 मवेशी इस तरह की घटना के शिकार हो चुके हैं। उस वक्त पीओ व खान प्रबंधक से वार्ता करने पर द्वय अधिकारियों ने क्षतिपूर्ति राशि तो नहीं दी। लेकिन आश्वासन दिया था कि हमारे सुरक्षाकर्मी इस बात का ध्यान रखेंगे कि दोबारा घटना की पुनरावृति न हो। उक्त सभी मवेशियों की क्षतिपूर्ति राशि व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

chat bot
आपका साथी