अपर समाहर्ता ने किया डोभा, इंदिरा आवास व शौचायल का निरीक्षण

गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग अपर समाहर्ता सह डाड़ी प्रभारी दिलीप तिर्की रविवार को डाड़ी प्रखंड के बलसगरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 09:47 PM (IST)
अपर समाहर्ता ने किया डोभा, इंदिरा आवास व शौचायल का निरीक्षण
अपर समाहर्ता ने किया डोभा, इंदिरा आवास व शौचायल का निरीक्षण

गिद्दी (रामगढ़) : हजारीबाग अपर समाहर्ता सह डाड़ी प्रभारी दिलीप तिर्की रविवार को डाड़ी प्रखंड के बलसगरा पंचायत में मनरेगा से बन रहे डोभा तथा लंबित इंदिरा आवास व शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिलीप तिर्की ने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। दिलीप तिर्की ने पत्रकारों से कहा कि लाभुकों से पंचायत में बन रहा डोभा को एक माह के अंदर पूरा कर लेने को कहा गया है। लंबित इंदिरा आवास को अविलंब पूरा करने और जिन लाभुकों ने इंदिरा आवास का कार्य पूरा कर लिए हैं। ऐसे लाभुक को डाड़ी बीडीओ प्रमोद कुमार दास को इन्हे अविलंब बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। इस दौरान पंचायत में बने शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने लाभुकों से बने शौचालय का उपयोग नियमित रूप से करने को कहा। साथ ही दूसरे को भी इसकी शत-प्रतिशत उपयोगिता के लिए प्रेरित करने को कहा। मौके पर डाड़ी बीडीओ प्रमोद कुमार दास, जेई सुशील कुमार केशरी, पंकज कुमार, बीपीओ एकराम हुसैन, पंचायत सेवक राम भजन राम, रोजगार सेवक शशि भूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी