रामगढ़ में योगदान दे रांची जा रही एडीपीओ की सड़क हादसा में मौत

रामगढ़ : झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ की नई जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) रंजना राय की

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 08:18 PM (IST)
रामगढ़ में योगदान दे रांची जा रही एडीपीओ की सड़क हादसा में मौत

रामगढ़ : झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ की नई जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ) रंजना राय की चुटुपालु घाटी में सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। गुरुवार को ही लगभग 1.30 बजे उन्होंने पदभार संभाला था। योगदान के बाद वह अपनी स्कार्पियो (जेएच 15के 4112) से अपने आवास रांची के लिए निकली थीं। रास्ते में उनकी गाड़ी की कंटेनर ट्रक (एचआर 38एच 7352) से टक्कर हो गई। एडीपीओ रंजना राय अपनी गाड़ी से बाहर फेंका गई। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि चालक गो¨वद सिंह टक्कर के बाद सीट में फंस गया । काफी मश्क्कत के बाद उसे गाड़ी से निकाला गया। घटना के समय चालक की हालत गंभीर थी। उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--

योगदान के बाद मिले गिफ्ट घटना स्थल पर बिखरे पड़े थे :

झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय रामगढ़ में गुरुवार को परियोजना की नई एडीपीओ रंजना राय ने विधिवत पदभार ग्रहण किया था। इससे पूर्व परियोजना कर्मियों ने रंजना राय का स्वागत फूल-माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया। नई एडीपीओ को उनकी सीट पर आसीन कराया गया। मौके पर नई एडीपीओ रंजना राय ने बताया था कि इससे पूर्व वह देवघर में अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थीं। वे यहां पर सभी का सहयोग चाहती हैं। परियोजना की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं में पारदर्शिता रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। समारोह खत्म होने के बाद रंजना राय अपनी गाड़ी से रांची के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।

-----------

chat bot
आपका साथी