श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, हर तरफ राधा-कृष्ण की गूंज

इस्कान का नगर संकीर्तन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:20 PM (IST)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, हर तरफ राधा-कृष्ण की गूंज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, हर तरफ राधा-कृष्ण की गूंज

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, हर तरफ राधा-कृष्ण की गूंज

लीड---------

सजधज के तैयार हुए जिले के मंदिर, इस्कान ने दिया निमंत्रण

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू) : श्री कीर्तन हरिनाम के साथ इस्कान परिवार ने शहरवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस्कान परिवार मृंदंगम, कठताल व झाल की ताल पर हरे राम-हरे राम, राम-राम हरे-हरे, हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे संकीर्तन किया गया। संकीर्तन कार्यक्रम पुलिस लाईन रोड स्थित हरे कृष्णा निवास से निकली। बाजार क्षेत्र समेत शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: हरे कृष्णा निवास पर आकर संपन्न हुई। इसमें शामिल इस्कान परिवार माईक के माध्यम से शहरवासियों को हरे कृष्णा निवास में होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में शामिल होने का आह्वान कर रहे थे। श्री कीर्तन हरिनाम का नेतृत्व पश्चमी बंगाल से पधारे गौरधाम दास प्रभु ने किया। नगर भ्रमण में इस्कान रथ यात्रा के अध्यक्ष सह डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, सुंदर माधव दास, करतू प्रभु, अरविंद प्रभु, विकास, सूर्यधुनि माता, श्रीदा माता, सलोनी, छोटी, श्यामली, खुशबू समेत बड़ी संख्या में इस्कान परिवार शामिल थे।

बाक्स...हरे कृष्णा निवास में मनेगी जन्माष्टमी, होगा रंगारंग कार्यक्रम

मेदिनीनगर : हरि कृष्णा यूथ कमेटी के अध्यक्ष सुंदर माधव दास प्रभु ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मंगला आरती, दर्शन आरती, गुरू पूजा, कृष्ण लीला पर चर्चा होगी। चैनपुर के बभंडी में डा. रघुवंश नारायण के आग्रह पर राधा-कृष्ण मंदिर में इस्कान परिवार कीर्तन करेगा। दिन में माताएं प्रसाद के निर्माण के क्रम में सोहर का गायन करेंगी। मुख्य कार्यक्रम 6 बजे संध्या से शुरू होगा। सामूहिक कीर्तन, नाटक, नृत्य कीर्तन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रवचन के पश्चात भगवान का महाभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम महाप्रसाद वितरण के पश्चात संपन्न होगा।

chat bot
आपका साथी