ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई कब्रिस्तान रोड की पुलिया

पांडू : पांडू प्रखंड के कजरु कला गांव के झरिवा टोला कब्रिस्तान रोड जाने वाली पहुंच पथ मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 06:05 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई कब्रिस्तान रोड की पुलिया
ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई कब्रिस्तान रोड की पुलिया

पांडू : पांडू प्रखंड के कजरु कला गांव के झरिवा टोला कब्रिस्तान रोड जाने वाली पहुंच पथ में ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया। इस कार्य को लेकर बिगत कई वर्षों से ग्रामीण प्रयासरत थे। इस संबंध में ग्रामीण समाजसेवी शेर अहमद ने बताया कि कब्रिस्तान तक जाने आने में किसी भी पर्व में लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसे लेकर 2010 से ही ग्रामीणों द्वारा प्रयास किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर पूर्व व वर्तमान मुखिया के पास भी कब्रिस्तान पहुंच पथ में पुलिया बनाने की मांग रखे थे। इसके बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्होंने  60 हजार रुपये चंदा कर पुलिया निर्माण कार्य को शुरू करवाया। कहा कि इस कार्य मे उनके साथ ग्रामीण असगर अली, अबुल रहीम, हाजी शब्बीर अहमद, खलील अहमद, उम्मत रसूल आदि ने भरपूर सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी