विश्रामपुर प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग की योजनाएं हुई अनुमोदित

संवाद सूत्र विश्रामपुर (पलामू) विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:41 PM (IST)
विश्रामपुर प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग की योजनाएं हुई अनुमोदित
विश्रामपुर प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग की योजनाएं हुई अनुमोदित

संवाद सूत्र विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें 15 वें वित्तआयोग की योजनाएं अनुमोदित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे व संचालन बीडीओ संजय पांडेय ने किया। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, 14 वें वित्त की योजनाएं सहित प्रखंड से संचालित सभी विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे ने कहा कि विकास योजनाओं में अनियमितता कतई सहन नहीं की जाएगी। विकास योजनाओं के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड पदाधिकारियों व कर्मियों को आम लोगो का काम सरलता के साथ करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य के प्रति टालमटोल रवैया नहीं चलेगा। बैठक में उप प्रमुख ज्ञानचंद राम, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, सांख्यिकी पदाधिकारी बैजनाथ राम, पंचाययत समिति सदस्य रासबिहारी तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय सहित सभी सदस्य व कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी