पारंपरिक तरीके से की जाती है गढ़ देवी में कुल देवी की पूजा

संवाद सूत्र विश्रामपुर (पलामू) विश्रामपुर गढ़देवी मंदिर परिसर में नवरात्र की ओर से पारंपरि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 AM (IST)
पारंपरिक तरीके से की जाती है गढ़ देवी में कुल देवी की पूजा
पारंपरिक तरीके से की जाती है गढ़ देवी में कुल देवी की पूजा

संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर गढ़देवी मंदिर परिसर में नवरात्र की ओर से पारंपरिक तरीके से कुलदेवी की पूजा अर्चना शुरू की गई। विश्रामपुर राज परिवार के युवराज रंजीत सिंह व रागिनी राय के साथ पांच कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ नवरात्र पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जो पारंपरिक मान्यता के अनुसार राज परिवार की ओर से पारिवारिक समृद्धि के साथ-साथ क्षेत्र में अमन चैन को लेकर कुलदेवी की पूजा अर्चना की जाती रही है। जिसे आज भी युवराज रंजीत सिंह व रागिनी राय कायम रखी हैं। विश्रामपुर का गढ़ देवी मंदिर पौराणिक मान्यता प्राप्त शक्तिपीठ है। यह विश्रामपुर राज परिवार की ओर से स्थापित है। विश्रामपुर राज परिवार की ओर से कुल देवी की चांदी की बनी प्रतिमा स्थापित है। बताया जाता है कि विश्रामपुर की मां गढ़ देवी राज परिवार की कुलदेवी है। इनकी पूजा-अर्चना पूर्व में केवल राज परिवार के ओर से की जाती थी। बाद में विश्रामपुर राज परिवार ने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया।

chat bot
आपका साथी