हैदरनगर पेट्रोल पंप पर होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन

हैदरनगर: इंडियन ऑयल कंपनी के विक्रय पदाधिकारी प्रताप कुमार व मार्के¨टग पदाधिकारी प्रवीण शर्मा ने स्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 06:41 PM (IST)
हैदरनगर पेट्रोल पंप पर होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन
हैदरनगर पेट्रोल पंप पर होगा कैशलेस ट्रांजेक्शन

हैदरनगर: इंडियन ऑयल कंपनी के विक्रय पदाधिकारी प्रताप कुमार व मार्के¨टग पदाधिकारी प्रवीण शर्मा ने स्थानीय केशव पेट्रोलियम प्रतिष्ठान पर फ्यूल उपभोक्ताओं के साथ बैठक कर कई जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष जीरो से दो लाख रुपए तक के पेट्रोल व डीजल क्रय करने वाले निजी व किसी फर्म से संचालित उपभोक्ताओं को एक से दो प्रतिशत राशि की छूट दी जाएगी। यह बचत राशि उनके खाते में जाएगी। इसके लिए उन्हें एक्सट्रा पावर फ्लीट ‌र्ग्ड बनवाने पड़ेंगे। इसके लिए उपयुक्त प्रपत्र इस प्रतिष्ठान को उपलब्ध करा दिया गया है। फार्म भरने के साथ ही अपने वाहनों की संख्या के साथ सभी वाहनों के एमभीआई या आरटीओ से कराए गए वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट की प्रति भी संलग्न करना होगा। इस कार्ड के बनवाने से वाहन के चालक, हेल्फर व खलासी का बीमा भी स्वत: कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में कैशलेस व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने इस व्यवस्था को पेट्रोल पंप पर लागू की है। इससे उपभोक्ताओं नकद राशि देने के बजाय इस कार्ड से भुगतानकर तेल प्राप्त कर लिया जाएगा।। प्रतिष्ठान मालिक नीलू ने बताया कि कंपनी के निर्देशानुसार शीघ्र ही इस प्रतिष्ठान पर माइक्रो एटीएम की भी व्यवस्था कर दी जायेगी। मौके पर कई वाहन मालिकों में ललन कुमार ¨सह, अरुण कुशवाहा, अनुप कुमार ¨सह, जावेद खान, फिरोज अहमद सिद्दीकी,समीर हुसैन सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी