कल से टैब बंद कर काम करेंगे बीआरपी व सीआरपी

मांगों के समर्थम में बीआरपी सीआरपी छेड़ेंगे आंदोलन महासंघ की बैठक, आंदोलन की बनाई गई रणनीति फोटो : 16 डालपी 07 कैप्शन : जिला स्कूल के मैदान में आयोजित बीआरपी सीआरपी की बैठक में मौजूद लोग। संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : विभिन्न मांगों के समर्थन में बीआरपी सीआरपी आंदोलन करेंगे। पहले चरण में 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 06:35 PM (IST)
कल से टैब बंद कर काम करेंगे बीआरपी व सीआरपी
कल से टैब बंद कर काम करेंगे बीआरपी व सीआरपी

मेदिनीनगर : विभिन्न मांगों के समर्थन में बीआरपी सीआरपी आंदोलन करेंगे। पहले चरण में 18 से 20 दिसंबर तक विद्यालय में काम करने वाले बीआरपी और सीआरपी अपना हाजिरी बनाने वाले ऑनलाइन टैब को डाउन रखकर काम करेंगे। उक्त आशय का निर्णय रविवार को स्थानीय जिला स्कूल के मैदान में आयोजित बीआरपी सीआरपी महासंघ की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया। इसी तरह दूसरे चरण में 26 व 27 दिसंबर को दो दिवसीय विधानसभा का घेराव किया जाएगा। साथ ही धरना दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार ने की। इस बीच बीआरपी व सीआरपी की सेवा स्थाई करने के साथ वेतनमान की समुचित व्यवस्था, भविष्य निधि व जीवन बीमा को सरकार की ओर से सुनिश्चित करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष किशोर ने कहा गया कि मांग को लेकर महासंघ लगातार आंदोलित हैं। बावजूद झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से इसकी अनदेखी की जा रही है। अब इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी बीआरपी व सीआरपी चट्टानी एकता के साथ आंदोलन को सफल बनाएंगे। मौके पर अरूण मिश्रा, अश्विनी ¨सह, संतोष ¨सह, मुकेश तिवारी, मनोज पाठक, सुजीत तिवारी, राजन कुमार, प्रभात कुमार दुबे, विजय कुमार दुबे, कुश कुमार पांडेय, पंकज कुमार ¨सह, एजाज अहमद, नंद कुमार पाठक, अमिताभ रंजन, पंकज कुमार दुबे, राधेश्याम मंडल, रामवचन कुमार, सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र पाठक, अब्दुल अहद, कामख्या तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी