कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिहरगंज, (पलामू) : हरिहरगंज शहरी क्षेत्र से 12 किमी दूर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:52 PM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिहरगंज, (पलामू) : हरिहरगंज शहरी क्षेत्र से 12 किमी दूर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन भारती कुमारी (51) ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव विद्यालय स्थित आवासीय भवन में फंदे से लटकता मिला। बताया जाता है कि वह मंगलवार की देर रात फांसी पर झूल गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को छतरपुर के एसडीएम भोगेंद्र ठाकुर, डीएसपी शंभू कुमार ¨सह, हरिहरगंज थाना प्रभारी महानंद सुरीन, बीडीओ देवेंद्र कुमार सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी विद्यालय पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस विद्यालय परिसर में रह रहीं अन्य शिक्षिकाओं से भी पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतका भारती कुमारी मूल रूप से पलामू जिला के पाटन थाना के निमिया गांव निवासी सत्येंद्र ¨सह की पत्नी थी। वर्तमान में इनका परिवार रांची में रहता है। इनका मायके बिहार के छपरा जिले के धनौरा में है। भारती ने 29 अगस्त 2018 को हरिहरगंज कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन का प्रभार ग्रहण किया था।

chat bot
आपका साथी