आंगनबाड़ी केंद्रों में छह माह से पोषाहार बंद

हरिहरगंज बाल विकास परियोजना के तहत हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में संचालित 136 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पिछले छह माह से आवंटन के अभाव में केन्द्र के बच्चे पोषाहार से वंचित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:30 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों में छह माह से पोषाहार बंद
आंगनबाड़ी केंद्रों में छह माह से पोषाहार बंद

संवाद सूत्र, हरिहरगंज : बाल विकास परियोजना के तहत हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र में संचालित 136 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पिछले छह माह से आवंटन के अभाव में केंद्र के बच्चे पोषाहार से वंचित हैं। पोषाहार के बंद रहने से बच्चों की उपस्थिति केंद्रों पर दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। जिससे पोषक क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है। इस संबंध में आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष रोशन आरा सचिव नमिता सिंह ने बताया कि विभागीय लापरवाही व शिथिलता के कारण पिछले छह माह से पोषाहार की राशि का वितरण तथा रेडी टू इट नहीं दिए जाने से केंद्र के बच्चे, गर्भवती, धातृ महिलाओं को दिए जाने वाला भोजन बंद है। पोषाहार बंद रहने से केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। अभिभावक भी अपने बच्चों को केन्द्र पर भेजने से अब कतरा रहे हैं। वहीं सेविकाओं ने उपायुक्त पलामू से पोषाहार की राशि भुगतान करने तथा रेडी टू इट की समय से आपूर्ति कराने की मांग की है। मांग करनेवालों में विमला कुमारी, कुसुम देवी, गुड़िया कुमारी, उर्मिला देवी, बबीता देवी आदि का नाम शामिल है । इस संबंध में सीडीपीओ का पक्ष जानना चाहा , पर उनका मोबाइल बंद मिला।

chat bot
आपका साथी