संत मरियम के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

संवाद सूत्र मेदिनीनगर सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में संत मरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:16 AM (IST)
संत मरियम के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
संत मरियम के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

संवाद सूत्र, मेदिनीनगर : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में संत मरियम स्कूल के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। स्कूल के पंकज कुमार ने 95 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टापर रहा। इसी तरह प्रेम वर्मा 93.4, प्रभात हर्षल 93, स्वाति केसर 89.8, सायना 89.2, पिकी 87.8, कुमार रवि 86.8, उजवल 86.8, सुमित 85.8, नंदलाल 85.6, अंकित 81, ओम 85.4, स्मृति 84.4, मयंक 83.4, चंदन 82.6, जयप्रकाश 82.6, ज्योति 82, अभिषेक 81.6, अंकित 81, विकाश 80.6 व ऋचा कुमारी ने 80.2 प्रतिशत अंक के साथ उत्कृष्ट स्थान पाया है। विद्यालय के शेष सभी विद्यार्थी सफल हुए। स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षाविदों का कुशल मार्गदर्शन व अभिभावकों के साथ का परिणाम है। शिक्षकों ने बच्चों की रुचि, प्रवृति, क्षमता व शक्ति के अनुसार बच्चों को सफलता की ओर अग्रसर कर दिया।

chat bot
आपका साथी