बकरीद का त्योहार आज,तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता मेदिनीनगर पलामू जिला में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:44 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 07:44 PM (IST)
बकरीद का त्योहार आज,तैयारी पूरी
बकरीद का त्योहार आज,तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर : पलामू जिला में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कोरोना से बचाव के लिए इस बार पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर समेत ग्रामीण इलाकों की ईदगाह व मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद-उल-अजहा की नमाज अदा नहीं की जाएगी। हर मस्जिद व ईदगाह में सिर्फ 5 लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। शहर की जामा मस्जिद,चौक बाजार मस्जिद,नूरी मस्जिद,मदीना मस्जिद, मिल्लत मस्जिद, मस्जिदे हेरा, अहले हदीस मस्जिद , मोहम्मदी मस्जिद समेत हुसैनाबाद,हैदरनगर,हरिहरगंज,पांकी, चैनपुर, शाहपुर, सतबरवा,विश्रामपुर,पाटन, छतरपुर,पांडू आदि प्रखंडों के ईदगाह व मस्जिदों में इस बार भीड़ नहीं होगी। वैसे सभी मस्जिदों व ईदगाहों में पानी व सफाई की व्यवस्था की गई है। संबंधित इमामों का खुतबा होगा। इधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में शुक्रवार को सेवईं , टोपी,इत्र व सुर्मा की बिक्री हुई। स्थानीय छोटी मस्जिद क्षेत्र में टोपी, इत्र व सुर्मा आदि की कई दुकानों पर ग्राहकों की काफी कम भीड़ दिखी। इस बार कुर्बानी के लिए बकरों की मांग भी कम रही। बाक्स: ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर पढ़ें : मुफ्ती शाहनवाज

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर की जामा मस्जिद के खतीब व इमाम हाफिज मुफ्ती शहनवाज कासमी ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि करोना के संक्रमण से बचाव के लिए ईद-उल-अजहा की नमाज घरों पर पढ़ें। कहा कि ईद की तरह ही बकरीद की इस नमाज को इस बार घर पर ही पढ़ना है।

chat bot
आपका साथी