बैंककर्मियों से लूटे गए 54 लाख में 47.5 लाख बरामद

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक के 54 लाख रुपये लूट के मामले का खुलासा कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 06:55 PM (IST)
बैंककर्मियों से लूटे गए 54 लाख में 47.5 लाख बरामद
बैंककर्मियों से लूटे गए 54 लाख में 47.5 लाख बरामद

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक के 54 लाख रुपये लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इसमें शामिल गिरोह के सदस्यों की पहचान कर ली गई है। पलामू पुलिस की विशेष टीम ने बंगाल व बिहार के अलग-अलग जहगों से लूट की कुल राशि में 47. 50 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इस बरामदगी के लिए पलामू पुलिस की टीम को एक पखवारे में उत्तर प्रदेश से बिहार, बंगाल व झारखंड में करीब 55 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ी थी। यह जानकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने शनिवार को दी है। बताया कि सीसीटीवी फुटेज से तीन संदिग्धों की तस्वीर जारी कर इनके खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ को अपराधियों के संबंध में कई सूचनाएं मिलीं। तीनों अपराधियों का नाम व पता भी पुलिस टीम को मिल गया। जांच के क्रम में जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी इसी अपराध शैली से बैंक की राशि लूटी गई है। पुलिस निरीक्षक तरूण कुमार व प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर आजाद को मुरादाबाद भेजा गया। यहां बताया गया कि सिविल लाईन थाना के एक्सिस बैंक की शाखा से एटीएम वैन तक ले जाये जा रहे 30 लाख रुपये की लूट की गई थी। इसमें भी काले रंग का 220 सीसी पल्सर बाइक का उपयोग किया गया था। अनुसंधान में कड़ियां जोड़ने के बाद पलामू एसपी स्तर से बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी व बिहार के कटिहार पुलिस अधीक्षक से संपर्क साधा गया। सकारात्मक संकेत के बाद डीएसपी द्वितीय प्रेमनाथ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक तरूण कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक संजीव तिवारी व पुलिस अवर निरीक्षक को एक टीम के साथ क्रमश: बंगाल के राजगंज स्थित फाटापुकुर व कटिहार के कोढ़ा थाना भेजा गया। पहले कार्रवाई करते हुए पहली टीम ने राजगंज पुलिस के सहयोग से फाटापुकुर के बिरेन ग्वाला के झोपड़पट्टी से 18 लाख व चंद्र ग्वाला के घर से 17 लाख रूपए बरामद कर लिए। इस क्रम में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई। पुन: पुलिस टीम ने कटिहार के कोढ़ा थाना अंतगर्त नया टोला के जुराबगंज से बिरू यादव उर्फ बंजारा के घर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। वहां से कई कागजातों के साथ 12. 50 लाख रुपये बरामद किया गया। डीआइजी ने बताया कि शेष राशि की बरामगदी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्य कर रही है।

chat bot
आपका साथी