कैशलेस लेनदेन से बचेगा समय व उर्जा

विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में कैशलेस पर मंगलवार को एक दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 07:24 PM (IST)
कैशलेस लेनदेन से बचेगा समय व उर्जा
कैशलेस लेनदेन से बचेगा समय व उर्जा

विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में कैशलेस पर मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एसबीआइ बैंक शाखा के अधिकारी अभिनव प्रकाश व प्रज्ञा केंद्र संचालक ने लोगो को कैशलेस लेन-देन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

प्रशिक्षण शिविर में एसबीआइ बैंक शाखा के अधिकारी अभिनव ने बताया कि कैशलेस लेन-देन समय की मांग है। कैशलेश से लेन-देन होने पर लोगो का समय व ऊर्जा बचेगा। सरकार पर से आर्थिक बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में कैशलेश लेन-देन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रज्ञा केंद्र के संचालक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कैशलेश लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, देवनाथ यादव, कमलदेव कुमार, रवि कुमार सोनी, दिव्यांशु तिवारी, प्रवीण केसरी सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी